अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास । प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान की छात्र रुपाली कौशल ने एकल शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा एकल गायन (सुगम संगीत) में न्यू एरा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामूहिक गायन में माँ जिनवाणी कॉलेज ऑफ़ लीगल स्टडीज पुष्पगिरी को प्रथम स्थान मिला। इस जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महा विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गायन की विभन्न श्रेणियों जैसे एकल गायन (सुगम ), एकल गायन (शास्त्रिय) , और सामूहिक गायन(भारतीय) को सम्मिलित किया गया। प्रतियोगिता में सुर संगीत जन कल्याण सेवा संस्थान सचिव, गौतम गड़ोईया , संगीत शिक्षिका अर्चना चतुर्वेदी तथा गायिका संस्कृति पगारे निर्णायक के रूप में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में संस्था के निदेशक प्रो डॉ अजित उपाध्याय तथा उप निदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी| कार्यक्रम का संयोजन डॉ श्वेता पंडित द्वारा तथा आभार प्रदर्शन प्रो मेघा जोशी द्वारा किया गया।
Post a Comment