Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेड़िया की रिपोर्ट

रंभापुर । पत्रकार संघ रंभापुर व ग्राम मित्रमंडल द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस बार भी विराट कवि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 16 जनवरी 2022 रविवार को राम मंदिर परिसर मुख्य बाजार में आयोजित होगा। ग्राम में छटवा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है‌। आमंत्रण पत्रिका व पोस्टर का विमोचन गांव के वरिष्ठ व आयोजन समिति के संयोजक अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ।खाटु श्याम दरबार ,पिपलखुटा हनुमंत आश्रम में हनुमान जी के चरणों में गणेश मंदिर मेघनगर पंचमुखी हनुमान जी मंदिर रंभापुर  राम मंदिर एवं गैबनशाह पीर की दरगाह पर पत्रिका की प्रति अर्पित कर सफलता की देवी-देवताओं पीर सन्तों से कामना कर राम मंदिर परिसर में पत्रिका का विमोचन डॉक्टर बसंत सिंह खतेडिया,प्रवीण कठौटा, राजमल पडियार,भारत सिह सांकला, लक्ष्मण राव जोशी ,ईश्वर व्यास, चंदन पटवारी, अध्यक्ष अभय जैन आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। देश के ख्याति प्राप्त कवि करेंगे काव्य पाठ= मुख्य संयोजक भुपेन्द्र बरमण्डलिका व पंकज रांका ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित कवि देशभक्ति हास्य लाफ्टर व्यंग श्रृंगार रस नोंक-झोंक हास-परिहास ओज व सदेशपरकरक रचनाओं से काव्य प्रेमी को आनंदित करेंगे।शासन के निर्देशानुसार कोराना गाईड का पालन व मास्क विचरण भी होगा। सेनिटाइजर युक्त मंच उचित बैठक व्यवस्था शत् प्रतिशत ।मतदान वैक्सीनेशन अनिवार्य।दो गंज की दूरी मास्क ज़रूरी स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी कवि अपनी कविता में देंगे। आमंत्रित कवियों में गांव के राष्ट्रीय स्तर के कवि निसार पठान रंभापुरी के सुत्र धार नेतृत्व व हास्य व्यंग सब रस कवि अशोक भाटी उज्जैन के संचालन में  सुश्री एकता भारती पीलीभीत श्रृंगार रस मुन्ना बैटरी मदसोर हास्य रस। पंकज अंगार ललितपुर उतरपदेश देशभक्ति व राना तबस्सुम अंतरराष्ट्रीय कवियित्री गीत ग़ज़ल मुंबई लाफ्टर कवि सुनील व्यास हास्य धमाका कांकरोली राजस्थान सुश्री कोमल नाजुक श्रृंगार रस की सभधूर कवियित्री रायबरेली उत्तर प्रदेश व मांडव के मालवी हास्य कवि धीरज शर्मा काव्य पाठ करेंगे। आयोजन के दौरान कवियों व कोविड 19 मे तत्परता से सहयोगी रहे डाक्टरों को भी सम्मानित किया जायेग।

Post a Comment

Previous Post Next Post