अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । शीत लहर से नगर व ग्रामीण अंचल की गरीब निराश्रित जनता को बचाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर निरन्तर प्रयासरत है। उनके आग्रह पर झाबुआ ज़िलें में समाजसेवी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगठन रोटरी क्लब (मण्डल 3040) निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी तारतम्य में थांदला सिविल अस्पताल में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा समाजसेवी दिनेश सौलंकी, अलीहुसैन नाकेदार, सचिन सौलंकी व राजेन्द्र व्होरा, रोटरी अध्यक्ष नीरज सौलंकी व संयोजक पवन नाहर द्वारा फीता काटकर रोटरी कम्बल बैंक का शुभारम्भ किया गया। जानकारी देते हुए सचिव रोटेरियन पंकज चौरड़िया ने बताया कि जिला कलेक्टर ने रोटरी क्लब से निराश्रित लोगों के लिए रेन बसेरा व शीत लहर में ठंड से बचाव के लिए आग्रह किया गया था जिस पर क्लब सदस्यों ने तुरंत कम्बल की व्यवस्था कर इसे प्रारम्भ किया गया। क्षेत्र की जनता जिसे भी कम्बल की जरूरत होगी वह क्लब सदस्य से अथवा 9424567444 पर कॉल कर इसे प्राप्त कर सकेगी। वही नगर परिषद सीएमओ बीएस टांक द्वारा भी कम्बल बैंक की स्थापना की गई है जो रोजाना रात्रि में ठंड से ठिठुरते व्यक्तियों को कम्बल ओढ़ने का कार्य करेगी। परिषद द्वारा नोडल अधिकारी बनाये गए स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर ने बताया कि कम्बल बैंक के प्रारंभिक चरण में फुटपाथ व अन्य खानाबदोश व्यक्तियों तक कम्बल पहुँचाये जा रहे है वही 7987110879 नम्बर पर कॉल कर जिन्हें कम्बल की आवश्यकता होगी उसे प्रदान किये जायेंगे। इसी दरमियान थांदला सिविल अस्पताल के प्रसूतिगृह की महिलाओं को प्रारंभिक चरण में कम्बल उपलब्ध करवाए गए। कम्बल बैंक शुभारम्भ अवसर पर थांदला एसडीएम अनिल भाना, पीआरओ सुधीरसिंह कुशवाह, रोटरी क्लब के नीरज सौलंकी,राजेन्द्र व्होरा, हुसैनी बोहरा, बुरहान भाई कल्यानपुरावाला,प्रणव परमार, उमेश गवली, मुर्तुजा नूरुद्दीन, मुस्तुफा मुफद्दल, समकित तलेरा, वरिष्ठ पत्रकार राजू धानक, कादर शेख, जमील खान, शहादत खान, धर्मेंद्र पंचाल, विवेक व्यास, मुकेश भट्ट आदि उपस्थित थे।
Post a Comment