Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट

देवास।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का आज आखिरी दिन  था। जिसमें कई खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। पहले दिन 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,म्यूजिकल चेयर रेस ,स्लो सायकल  दूसरे दिन स्कूल में  क्रिकेट मैच  ,रस्सी कूद , प्रतियोगिता आयोजित की। आज तीसरे दिन पहली बार छात्र-छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी मैच रबर की मेट पर खेलाया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। साथ में  श्री यादव सर ने योग भी करवाया। इस अवसर पर देवास के खेल युवा कल्याण अधिकारी  हेमंत सुवीर, यूनुस खान ,ग्रामीण समन्वय एवं विश्वामित्र अवार्डी  सुदेश सांगते , विपुल चौहान , जितेंद्र मालवीय ने  खिलाड़ियों के लिए कई घोषणा  की । जिसमें ग्रामीण युवा केंद्र क्षिप्रा के लिए खेल सुविधाएं खेल युवा कल्याण अधिकारी ने सौगात के रूप में  दी। श्री सांगते ने घोषणा की कि कोई भी खिलाड़ी क्षिप्रा के शासकिय स्कूल से मान्यता प्राप्त खेलो में खेलने अगर जाता है, तो उस खिलाड़ी का खर्चा वे स्वयं उठाएंगे। देर शाम तक चले मुकाबले में हर कक्षा के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर आज यहां पर प्रतियोगिता का समापन के अवसर पर हमारे स्कूल परिवार से प्राचार्य श्री राजीव सूर्यवंशी श्री कैलाश चंद सोनी ,श्रीमती नीलिमा शाह ,श्री बाबूलाल पटेल ,श्री रजनीश मलतारे श्री कृष्ण कांत जी शर्मा श्री बी एल मंडलोई श्रीमती श्रीमती रेखा सिंह सुश्री उमा दुबे श्रीमती वर्षा कुवाल श्रीमती उपासना तिवारी दीपक परिहार मनीष दीक्षित रिजवान और पूरे कार्यक्रम के सूत्रधार सलीम शेख खेल शिक्षक जिन्होंने बड़े ही सुचारू रूप से इस बड़े कार्यक्रम को अपने हाथ में लेकर आज खेल गतिविधियों का यहां पर अपने सेवाकाल का अंतिम वार्षिक उत्सव संपन्न कराया आपको ज्ञात होगा कि 28 फरवरी 2022 को वह यहां से सेवानिवृत्त हो रहे हैं   सर बड़े उत्साह के साथ सभी खेल गतिविधि आज क्षिप्रा स्कूल  में खेलो को संपन्न कराय और सभी को सहयोग के लिए बहुत-बहुत  धन्यवाद ओर बधाई दी खेल में सम्मिलित होने के लिए शिप्रा की ओर से राजेश बराना ने इस पूरे कार्यक्रम को कवरेज किया विशाल और उनके अन्य साथी ने कबड्डी में  रेफर शिप की अधिकारियों ने खेल सुविधाओं का जायजा लेकर टेबल टेनिस में भी हाथ आजमाएं जीम भी देखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post