Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।


आलीराजपुर । रोटरी क्लब इन्टरनेशनल आलीराजपुर की स्थानीय ईकाई द्वारा रविवार को स्थानिय पटेल पब्लिक स्कूल परिसर आलीराजपुर मे साजी ऑर्थाेपेडिक हॉस्पिटल दाहोद के सौजन्य से विशाल मेडिकल-केम्प आयोजित किया गया। जिसमे प्रसिद्ध ऑर्थाेपेडिक सर्जन डा. महंमद अकरम ए. साजी  द्वारा हड्डी एवं स्पाईन रोग सम्बन्धित जांच कर करीब 116 मरिजो का उपचार कर फ्री दवाई वितरीत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत क्षेत्र के लोकप्रिय  विधायक मुकेश पटेल के द्वारा कि गई। विधायक मुकेश पटेल ने शिविर का निरिक्षण कर रोटरी क्लब के सदस्यों का होसला अफजाई की।

साथ ही कैंप आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संस्था की तरफ से यहां इस प्रकार के अन्य कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। पटेल पाब्लिक स्कूल के चेयरमेन व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल भी शिविर मे पहुंचे व उन्होने सभी रोटेरियन से मिलकर सफल कार्यक्रम की बधाई दी। साथ ही पटेल ने कहा कि रोटरी क्लब से प्रेरणा लेकर अन्य संगठन को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाए जाना चाहिए। जिससे नगर के कई लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। शिविर मे जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ•के•सी• गुप्ता साहैब भी पहुँचे ओर उन्होने सभी रोटेरियन को बधाई दी।उल्लेखनीय है कि रोटरी इंटरनेशनल क्लब द्वारा वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। जिनमें रोटरी क्लब की इकाइयों के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, कपड़े व बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता देना प्रमुख हैं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सोनु वर्मा ने कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित करने की बात कही। शिविर को सफल बनाने मे रोटरियन- अध्यक्ष सोनू वर्मा, रो.सचिव वर्षा परिहार, रो.अरविंद गहलोत, रो.हेमन्त सिसोदिया, रो.जयश्री गहलोत, रो.सुश्री प्रीतिबाला डावर, रो. शफ़क़त दाउदी(पत्रकार), रो.मंसूर मर्चेंट, रो.विमल राठौर, रो. राजेश चंदेल, रो.अनूप सोमानी, रो.किरण मुजाल्दा, रो.प्रतिभा पंचोली, रो.डॉक्टर सचिन पाटीदार, रो. मनोज राठौर, रो.श्याम सेड़ी राठौर, रो.बिराज चौहान, रो.राजेन्द्र गुड्डू, रो.चितल पवार, रो.हरेसिंह भावेल, रो.हितेश सिलाका, रो.महेंद्र टवली,  रो.अजहर चंदेरी का विशेष सहयोग रहा। जानकारी रोटरी मीडिया प्रभारी शोहेल कुरैशी ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post