Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

पेटलावद । जिले के झकनावदा निवासी युवा मनीष पिता शैतानमल कुमट को श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। महासंघ द्वारा उनकी यह नियुक्ति समाज के कार्यों में सदैव अग्रणी एवं तत्परता के चलते की गई।

श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल आंचलिया की सहमति से संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश मानव एवं अभय चौपड़ा द्वारा की गई है। श्री कुमट के मनोनयन पर उन्हें महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी, प्रांतीय संयोजक कमल कोठारी, ओमप्रकाश सकलेचा, डॉ. प्रकाश बगानी, सुजानमल सेठ, पारस जैन, प्रकाश बड़नगर वाले, विजय प्रकाश धींग, प्रसन्न लोढ़ा, शांतिलाल मारू, प्रकाश किलोस्कर, कल्याणमल कंकरेचा, जयंतीलाल जैन, संतोष मेहता, मोहन जैन, महेन्द्र चौरड़िया, पवन सुराना, अशोक कुमट सहित झाबुआ जिले से सुनिल संघवी, राजेन्द्र आर भंडारी, योगेन्द्र नाहर, दौलत गोलानी, झकनावदा से गोपाल विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर राठौर सहित समस्त स्नेहीजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post