मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । मोहम्मदी मरकज बावडी मस्जिद रोहिदास मार्ग की इंतजाम या कमेटी का गठन हुआ । सर्वसम्मति से सदर हाजी हारून रशीद को चुना गया तत्पश्चात सदर हाजी हारून द्वारा 7 इंतजाम या कमेटी के मेंबर का प्रस्ताव रखा गया जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । जिसमें हाजी ईशा शेख, साबिर फिटवेल, हनीफ लोधी, खलील शेख(मुन्ना) भूरु पहलवान, इमरान जमजम, शकील कुरेशी कमेटी में रहेंगे । इस अवसर पर इस अवसर पर मुफ्ती रूहुल अमीन मुफ्ती सलीम हाजी इशाक, एडवोकेट यूनुस लोधी अनवर हुसैन अकील शेख हाजी यूसुफ बागवान हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी खलील शेख शाहिद शाह ताज मोहम्मद रफीक रंगरेज सलीम ट्रेलर सद्दाम अनवर अली शेख अब्दुल रहमान हाफिज अब्दुल समद हाफिज खब्बाब आदि ने सदर व मेंबरों को मुबारकबाद दी ।
Post a Comment