अग्रि भारत समाचार आलीराजपुर जिला ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट-९८९३७९०१८६
आलीराजपुर । जिले के आम्बुआ के वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजैश खण्डैलवाल एवं नानपुर के युवा पत्रकार श्री कन्हैया लाल राय को भारतीय पत्रकार सघं (AIJ) के प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर कुमार दग्दी ने एसोसिएशन ऑफ इण्डियन जर्नलिस्ट के प्रदेश संयोजक श्री सलीम भाई शैरानी की अनुशंसा पर आलीराजपुर जिलाध्यक्ष एवं युवा ईकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री ब्रजेश खण्डैलवाल एवं कन्हैया राय के जिलाध्यक्ष बनने पर साथी पत्रकारो एवं ईष्ट मित्रों ने बधाइयाँ देते हूए, प्रादेशिक पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन का आभार ज्ञापित किया।
Post a Comment