अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर। रफ्तार से बदलते वक्त के साथ अब पीढ़ियों से चली आ रही पुरानी परंपराओं और रस्मो अनुसार समाज मे नया संदेश दिया गया।ऐसा ही एक संदेश झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक की ग्राम खच्चरटोड़ी के ग्राम हनूमान मोहल्ले में एक नई सामाजिक चेतना देखने को मिली।श्री भोंडा पिता माना जी भगोरिया पंच के पटेल थे जिनका निधन दिनांक 23/04/2021 को हो गया था श्री भोंडा जी 80 वर्ष के थे और उनके चार पुत्र और दो बेटियां हैं। श्री भोंडा जी पूरी भगोरिया पंच के सामाजिक तोर पर पटेल थे जो कि पूरे समाज का प्रतिनिधित्व करते थे उनका निधन होने के बाद यहाँ समाज मे पटेल की पदवी रिक्त हो गई थी। जिसे लेकर मंगलवार को समाज मे पटेल की पगड़ी को लेकर रस्म अदा की गई। तो पिता की मौत के बाद परिवार के सबसे बड़े बेटे मांगीलाल नानोलिया को समाज ने पूरी समाज की रीति नीति से पटेल की पगड़ी बाँधी जिसमे पूरे समाज के लोगो ने भाग लिया तो वही राजस्थान,गुजरात,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो से भी पटेल पहुँचे और पगड़ी रस्म अदा कर बड़े पुत्र मांगीलाल नानोलिया को पगड़ी बाँधी वही समाजनो एवं गांवो के लोगो ने पुष्पमाला से नये बने पटेल का स्वागत कर बेंड बाजे के साथ जुलूस निकाला जिसमे महिलाएं एवं समाजजन धिरकते नजर आये।तो अन्य समाज के लोगो ने भी बधाइयाँ दी।
Post a Comment