Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652


झाबुआ । कड़ाके की ठंड से राहत उन लोगों के लिए जो अस्पताल के निकट, बस स्टैंड के सराय में रात्रि बिताते हैं। उनके कष्टों को हम सभी समझ सकते हैं । कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला अस्पताल एवं बस स्टेशन झाबुआ में रोटरी क्लब,  रेड क्रॉस सोसाइटी एवं नगरपालिका झाबुआ के जन सहयोग से कंबल बैंक का शुभारंभ किया।इस अवसर पर श्रीमती मिश्रा भी उपस्थित  थी । श्री मिश्रा की  इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य इस कड़ाके की ठंड  से बचने के लिए कुछ अच्छा कर सके। जो लोग अस्पताल के निकट बस स्टेशन मैं रात गुजारते  हैं , उन्हें रात्रि में कंबल इस बैंक से प्राप्त हो जाए एवं ठंड से राहत का अनुभव करें । इसके अतिरिक्त यहां पर अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ! यह निर्देश दिए गए एक टीम रात्रि में भ्रमण कर यह देखें कि जो लोग बाहर सो रहे हैं , उन्हें रेन बसेरा मे लाकर ठहराया जाए ! कलेक्टर महोदय के द्वारा नगर पालिका परिषद मैं जाकर रैन बसेरे का भी अवलोकन किया ! लोगों को यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जावेगी ! जो लोग बाहर  रात गुजारते हैं, उन्हें यह सुविधा के लिए आमंत्रित कर कंबल दिया जाएगा । कंबल  आप रात्रि में  ले जा सकेंगे एवं कंबल सुबह वापस जमा कर दें । जिसे आवश्यक हो तत्काल प्रदान किया जाएगा  !इसके अतिरिक्त कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन सायं लगभग 6:00 बजे शहर में भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कहां की लाइट बंद है ! तत्काल सुधारने के लिए टीम को भेजा जाए । अंधेरे में अपराध ज्यादा बनाते हैं ! इसे गंभीरता से लिया जाए ! कंबल बैंक जिला अस्पताल एवं बस स्टेशन की सराय में खोला गया है , जो  रोटरी क्लब, रेट क्रॉस सोसाइटी और नगरपालिका के संयुक्त भागीदारी से किया जाएगा ! आज कलेक्टर महोदय एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा कंबल पात्र लोगों को देकर कंबल बैंक का शुभारंभ किया । इस अभिनव पहल की सभी ने सराहना की है ! वास्तव में खुशियां बांटने से बड़ा धर्म नहीं । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल एन गर्ग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन बी एस बघेल , मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया , रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री संजय जी काठी, अजय जी रामावत,  श्री देवेंद्र पटेल, श्री अशोक शर्मा, श्री रविंद्र सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post