Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

पेटलावद । शुक्रवार 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाराम जी मिश्रा व राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र जी मिश्रा के निर्देशन में मध्य प्रदेश टीम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को रक्तदान दिवस के रूप में मनाया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन), संगठन के सदस्य नमन पालरेचा व कृष्णा (देवेंद्र) श्रीवास्तव एवं पन्नालाल चौधरी ने धार जिले के सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर लैब टेक्नीशियन श्रीमती निर्मला जी बीलवाल के समक्ष उपस्थित होकर रक्तदान कर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया। इसके साथ ही कुमट ने बताया कि मेरे द्वारा 11 वीं बार रक्तदान किया गया है। व मानव जीवन में जिस प्रकार मानव सेवा सर्वोपरि है।उसी प्रकार यदि हमारा रक्त किसी और के काम आए तो वह भी एक बड़ी मानव सेवा है। और आम जनों से भी अपील की कि आप भी जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता हो तो रक्तदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post