Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️

इंदौर । शहर की आबोहवा सुधारने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने चौराहे पर वाहन बंद करने की एक बड़ी पहल की है। इस सन्दर्भ में सांसद लालवानी ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, एनजीओ, सामाजिक संस्थाएं, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की। शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर एयर पॉल्युशन कम करने की ज़िम्मेदारी शहर की विभिन्न संस्थाओं ने ली है। ये संस्थाएं वाहनचालकों से लालबत्ती पर वाहन बंद करने का अनुरोध करेंगे। सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर में ज़मीन और पानी का प्रदुषण कम हो गया है और अब इंदौर की हवा स्वच्छ करनी है। स्वच्छता में छठी बार प्रथम आने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बड़ा पैमाना है और इंदौर की आबोहवा बेहतर बनाने के लिए ये बैठक बुलाई गई है। सांसद लालवानी ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक इंदौर शहर में एक लाख वाहन दिनभर में पांच मिनट विभिन्न चौराहों पर रुकते हैं। ऐसे में यदि चौराहे पर वाहनों का इंजन बंद कर दिया जाए तो 5 लाख मिनट का ईंधन बचेगा और प्रदुषण भी कम होगा। इस बैठक में संस्थाओं की तरफ से कई इनोवेटिव आईडिया भी शेयर किए गए। इस विषय में जल्द ही एक और बड़ी बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनिल भंडारी समेत गणमान्यजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post