अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास । अंतरराष्ट्रीय अधिकार सुरक्षा संगठन देवास द्वारा मानव अधिकार सुरक्षा दिवस मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कु कमल सिंह जी पवार संभाग अध्यक्ष उज्जैन श्रीमती कल्पना सिंह तवर जिला अध्यक्ष कुं बलराम सिंह चौहान जिला अध्यक्ष देवास श्रीमती उषा पवार उपाध्यक्ष चंदा चौहान तेज कुमार कुं भूपेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम मैं पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य अन्याय भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी अवैध वसूली एवं महिला शोषण उत्पीड़न आतंकवाद मानव अधिकार हनन जैसी घटनाओं की कड़ी नजर व पीड़ित व्यक्तियों को जनहित व न्याय हित में सहायता करना है संगठन इस प्रकार के कार्य कर भी रहा है और आगे भी करता रहेगा इस अवसर पर प्रवक्ता रविंद्र सिंह सिसोदिया दिलीप सिंह बघेल अभिषेक जी चौहान भारत सिंह प्रदीप सिंह चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता की उपस्थिति थे आभार रवि सिंह उमठ ने माना ।
Post a Comment