अग्रि भारत समाचार से रफीक खान की रिपोर्ट
सनावद । गुरुवार को संत जोसफ लेप्रोसी सेंटर सनावद में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आये कुष्ट प्रभावितों के साथ मनाया गया । कुष्ट प्रभावितों ने अपनी विभिन्न पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया कि सैंटा क्लोज आता है और खुशियां लाता है। जीवन को सुखमय बनाने में शांति और अहिंसा का अभूतपूर्व योगदान है।इस मौके पर प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। फादर मिथियस ने बताया कि पूरी दुनिया में मनाया जाने वाल पर्व क्रिसमस शांति एवं प्रेम का संदेश लेकर आता है। इस मौके पर क्रिसमस ट्री भी सजाया गया। अंत में कुष्ट प्रभावितों द्वारा केक काटा गया और सभी को उपहार वितरण किया। इस मौके पर सिस्टर ग्रेस, सिस्टर नीता एवं हॉस्पिटल के सभी स्टाफ मौजूद थे।
Post a Comment