Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।

नानपुर । जिला मुख्यालय आलीराजपुर  से जिला पेंशनर एशोसिएशन के पदाधिकारी नानपुर  की बैठक में सम्मिलित हुए। वाणी समाज धर्मशाला में  क्षेत्रीय पेंशनर सदस्यों के साथ जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री प्रतापसिंह सिसोदिया,जिला संगठन मंत्री अरविन्द सिंह गेहलोत, जिला परामर्श दाता नरेंद्र सिंह तंवर  जिला कोषाद्यक्ष बाबूलाल चौहान आदि सभी  की अगवानी और स्वागत नानपुर इकाई के प्रमुख सुरेश चंद्र वाणी, मन्नालाल वाणी व सदस्यों ने किया । नानपुर नगर और आसपास से आए पेंशनर सदस्यों की समस्या पर  विस्तार पूर्वक चर्चा की गई  । सभी चर्चा को बिंदु वार   नोट कर आश्वस्त किया गया। अतिथियों ने कहा कि आपकी हर समस्या व सुझाव पर संगठन आपके हित की लड़ाई लड़ेगा और साथ खड़ा रहेगा । साथ ही   01  जनवरी को जिला मुख्यालय अलीराजपुर में  प्रताप भवन असाड़ा राजपूत समाज भवन में आयोजित होने वाले पेंशनर दिवस कार्यक्रम में   सभी को अनिवार्य उपस्थित होने का आव्हान किया ।जिला मुख्यालय पर आयोजित वृहद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार दुबे( एडवोकेट) मध्यप्रदेश छत्तीस गढ़ संयुक्त राज्य महासंघ के चेयरमैन बी. के. बक्शी (भोपाल)   कार्यकर्म में उपस्थित रहेंगे। नानपुर क्षेत्र के सभी पेंशनर  साथी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर विस्तारपूर्वक शासन-प्रशासन स्तर से मिलने वाली विभिन्न योजना व लाभ के बारे में समझने के साथ समस्याओं को राज्य स्तर से सुलझाने के प्रयास में सहभागी बनने की अपील भी की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post