अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री सज्जन भाई वागरेचा एवं स्वर्गीय मिश्रीमल जी वागरेचा की स्मृति में सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन दिनांक 2 जनवरी रविवार को मेघनगर के महावीर भवन होने जा रहा है जिसकी तैयारियों के बारे में रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से झाबुआ जिले मैं प्रचार प्रसार किया जाए जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों को उसका लाभ मिल सके यही लक्ष्य रखा है।रोटरी क्लब अपना के सरंक्षक भरत मिस्त्री ने बताया उज्जैन के नामी ऑडी गार्डि मेडिकल कॉलेज से मेडिकल के लगभग 50 अनुभवी डॉक्टरों की पूरी टीम मेघनगर सुबह पहुंचेगी वह हर बीमारी का अपना-अपना सेक्शन में डॉक्टर की टीम रहेगी वह लोगों को इलाज मुहैया कराया जाएगा
वागरेचा परिवार इस शिविर का लाभार्थी परिवार है वह परिवार के प्रमुख पंकज वागरेचा ने अपने दादा दादी की स्मृति में उनके उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु इस शिविर का आयोजन रखा गया है जिससे मेघनगर व अन्य ग्रामीण अंचल से आए लोगों को लाभ मिल सके शिविर में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सभी साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है शिविर में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं रहेगी।
शिविर में आने वाले लाभार्थी के लिए विशेष ध्यान देने योग्य बाते
2 जनवरी महावीर भवन मेघनगर में आयोजित का समय प्रातः 10 से 4बजे तक रहेगा शिविर में समस्त रोगों का उपचार दवाइयां लेबोरेटरी जांच निशुल्क रहेगी इसके साथ ही ऑपरेशन करने कराने वाले मरीज अपने साथ एक ही अटेंडर को लेकर आवे। 2 जनवरी शिविर वाले दिन ही ऑपरेशन वाले पेशेंट को ऑपरेशन के लिए उज्जैन निशुल्क यातायात साधनों के माध्यम से ले जाया जाएगा जहां निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थी अपना पंजीयन आवश्यक रूप से सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर में दिए गए नंबरों पर करवा ना आवश्यक रहेगा। पंजीयन झाबुआ जिले के 25 भागो में में पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं।
बच्चादानी ऑपरेशन गठान ऑपरेशन बांझपन निवारण एवं अन्य महिला रोग घुटनों का दर्द कमर दर्द घुटने का ऑपरेशन टूटी हड्डी का उपचार बच्चों के समस्त रोगों का उपचार नाक कान गले समस्त रोगों का उपचार टीवी रोग शुगर रोग हृदय रोग लीवर रोग गठिया फेक्चर प्रसूति चर्म रोग गुप्त रोग कैंसर यात्रा यूरोलॉजिस्ट गैस्ट्रोलॉजिस्ट कार्डियोलॉजी आंखों का इलाज मोतियाबिंद ऑपरेशन दातों का इलाज रूट केन मानसिक रोग सिर दर्द खांसी जुकाम बुखार मलेरिया आदि मानव शरीर की सभी जांच दवाई लेबोटरी ऑपरेशन निषुल्क रहेगा उक्त इलाज एम। बी बीएस एम डी एम एस एम डी एस एवं 50 से अधिक कुशल डॉक्टरों की टीम मरीजो का उपचार करेगी। रोटरी क्लब अपना व समस्त सामाजिक संगठन एवं समाजसेवी मेघनगर में होने जा रहे 2 जनवरी के स्नेह शिविर की तैयारी में लगे है रोटरी क्लब अपना द्वारा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने का निवेदन किया है।
Post a Comment