अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दौड़ेगा मध्य प्रदेश जीतेगा मध्यप्रदे के अंतर्गत नगर परिषद मेघनगर द्वारा स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर के नेतृत्व में प्रातः सुबह 9 बजे भंडारी चौराहा , आज़ाद चौक व बस स्टैंड पर सामूहिक सफ़ाई का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष यूसुफ़ भारती ,बोहरा समाज के गणमान्य नागरिक,पूर्व पार्षद लाखन देवाना , पूर्व पार्षद श्रीमती शांति सोलंकी जी एवम पत्रकार साथी श्री अली असग़र बोहरा, श्री भूपेन्द्र बरमंडलिया व निकाय के समस्त कर्मचारियों द्वारा आयोजन में भाग लिया गया । साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन कम्यूनिटी हाल में किया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा ऑनलाइन उद्बोधन के माध्यम से निकायो से संवाद किया गया । कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने , स्व सहायता समूह , होटल, निकाय के कर्मचारियों को सफ़ाई में योगदान देने पर सम्मान पत्र दे कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण ठाकुर द्वारा किया गया।तथा कार्यक्रम की समापन बेला पर नोडल अधिकारी श्री सोहन रावत द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
Post a Comment