अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर। अखबारो के पत्र संपादक के नाम स्तंभ में पत्र लिखने वाले पत्र लेखको की संस्था प्रांतीय पत्र लेखक मंच के 39वे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर मंच का पुर्नगठन कर नया स्वरूप प्रदान करने हेतु वरिष्ठ साहित्यकार कवि रविन्द्र पहलवान के मुख्य अतिथि में एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश मंगल की अध्यक्षता में इंदौर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में अतिथियों के कर कमलों से वरिष्ठ राष्ट्रीय पत्र लेखक अमृतलाल जी मारु दसई (धार) को प्रांतीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्र लेखक दिनेश तिवारी उपवन, बड़नगर को प्रांतीय सचिव का नियुक्ति पत्र सौंप कर पदभार ग्रहण कराया गया। मंच के संस्थापक सुशील कलमेरी एवं प्रचार प्रमुख बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया की दोनों पदाधिकारियों का अतिथियों ने हार पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकार धर्मेश यशलाह, पत्र लेखक प्रितम लखवाल, राजेश नीमा, साजिद अली, देवेन्द्र होल्कर, राजेश पटेल, निरज पूरोहित, दिलीप नीमा, राकेश प्रजापति, आशिक हुसैन उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविन्द्र पहलवान ने संबोधित करते हुए कहा की अखबारो में संपादक के नाम पत्र लिखने वाला पत्र लेखक अपने विचारो और सुझावो से सरकार व समाज को दिशा देता है। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश मंगल ने कहा की पत्र लेखक देश समाज का जागरुक प्रतिनिधि होता है। सरकार की गलत नीतियों पर अपने लेखन से प्रहार करता है। देश समाज के प्रति जवाबदेह होकर अपने दायित्वों का निर्वाह करता है। इस अवसर पर नव नियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष अमृतलाल जी मारू ने कहा की पत्र लेखक लोकतंत्र का सजग प्रहरी होता है। प्रदेश भर के पत्र लेखकों को मंच के माध्यम से एकजुट कर मंच के लक्ष्य व संकल्प के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वैचारिक जागरुकता की लौ को और अधिक प्रज्वलित करने का कार्य करेंगे। नव नियुक्त दिनेश तिवारी उपवन ने कहा की आज बदलते परिवेश में पत्र लेखको की जवाबदारी और अधिक बढ़ गई है। पत्र लेखक अखबारो में विचारात्मक, रचनात्मक, ज्ञानवर्धक पत्र लेखन के माध्यम से वैचारिक जागृति को सार्थक भूमिका प्रदान करता है। संचालन सुशील कलमेरी ने किया। आभार बुरहानुद्दीन शकरुवाला ने माना।
Post a Comment