अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । रोटरी क्लब इन्टरनेशनल आलीराजपुर की स्थानीय ईकाई द्वारा 19-दिसम्बर शुक्रवार को पटेल पब्लिक स्कूल परिसर आलीराजपुर मे साजी आँर्थोपेडिक हॉस्पिटल दाहोद के सौजन्य से विशाल मेडिकल-केम्प रखा गया हे। जिसमे प्रसिद्ध आॅर्थोपेडिक सर्जन डाॅ•महंमद अकरम ए•साजी द्वारा हड्डी एवं स्पाईन रोग सम्बन्धित जांच कर इलाज किया जायेगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सोनु वर्मा ने बताया की इस केम्प मे डाॅ• साजीजी द्वारा हड्डी रोग सम्बन्धित सभी जांच की जायेगी जैसे-रीढ की हड्डी का टेढा होना,कमर,गर्दन,जौड़ो का दर्द, टूटी हुई हड्डियों का इलाज, कंधा,कुल्हा,घुटना प्रत्यारोपण जांच, इत्यादि जांचे निशुल्क की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए रोटरियन शफ़क़त दाऊदी (पत्रकार) ने बताया कि जांच उपरांत निशुल्क दवाई भी रोटरी क्लब द्वारा दी जायेगी।, हड्डी रोग सम्बन्धित ईलाज परामर्श हैतु रोटरी क्लब के सदस्यो से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लेवे सचिव वर्षा जी परिहार के व्हाटस्एप नम्बर- 9993097744 पर 19, की प्रातः 9-बजे तक अपने नाम लिखवा देवे। रोटरी क्लब सभी से इस आयोजन की सफलता के लिये सहयोग की अपेक्षा रखता है।
Post a Comment