अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । पहला सुख निरोगी काया उक्त कहावत तो आपने सुनी होगी ।हमारे मानव शरीर में कई बीमारिया व्यपात है लेकिन बिना जांच के जब तक हमें पता नहीं लगता तब तक हम बेफिक्र होते हैं ऐसे ही बेफिक्रे में यह बीमारी घर पर जाती है ओर यह शरीर में व्याप्त बीमारियां प्राणघातक सिद्ध होती है लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं मेघनगर रोटरी क्लब अपना के तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती सज्जन वागरेचा एवं मिश्रीमल वागरेचा जी की पुण्य स्मृति में तीन चरणों मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है उसका पहला चरण दिसंबर 21 दिसंबर से 28 दिसंबर से पूर्ण बॉडी चेकअप स्नेह शिविर आयोजित होने जा रहा है। शिविर में 59 प्रकार सेअधिक की ब्लड रिपोर्ट मुंबई से स्पेशल लैब जांच होकर आयेगी जिमसें हाइड्रो प्रोफाइल 3 तरह की जांच किडनी प्रोफाइल 5 तरह की जांच कोलस्ट्रोल प्रोफाइल 7 तरह की जांच आयरन प्रोफाइल 3 तरह की जांच लीवर प्रोफाइल 11 तरह की जांच शुगर प्रोफाइल 2 तरह की जांच कंप्लीट हिमोग्लोबिन 28 तरह की जांच विटामिन प्रोफाइल व इलेक्ट्रॉलाइट्स प्रोफाइल कुल मिलाकर 59 प्रकार से अधिक की जांच जो कि मात्र हजारों रुपए की मात्र ₹800 में करवाने का सुनहरा अवसर रोटरी क्लब के माध्यम से दिया जा रहा है।शिविर स्थल यूनिक पैथोलॉजी झाबुआ चौराहे के समीप मेघनगर प्रतिदिन सुबह 10बजे से शाम 6 बजे प्रतिदिन आयोजित होगा। यूनिक पैथोलॉजी के श्री मोटवानी ने जांच शिविर में आने में असमर्थ लोगों के लिए स्पेशल घर बैठे जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। जिसके लिए दूरभाष नंबर 9827341073 भी जारी किया है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया एवं सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया शिविर का द्वितीय चरण 25 दिसंबर को निशुल्क आर्थोपेडिक निदान एवं उपचार शिविर महावीर भवन में आयोजित होगा जिसमें रीड की हड्डी का टेढ़ा होना कमर दर्द गर्दन एवं जोड़ों के दर्द तथा हड्डी रोग संबंधित सभी उपचार निदान दवाईया निशुल्क दी जाएंगी।उक्त अर्थो शिविर में मालवा हॉस्पिटल दाहोद के विशषज्ञ डॉक्टरो द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों का घुटना बदलना नि रिप्लेसमेंट, हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन भी करेंगे। 21 दिसंबर से 28 दिसंबर शिविर एवं फुल बॉडी चेक कब की जांच रिपोर्ट आने के बाद दिनांक 2 जनवरी को महावीर भवन में मेघनगरके मल्टी स्पेशलिस्ट स्नेह मेघा कैंप जिसमें 8 से 10 डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम निशुल्क उपचार व मेडिसिन भी उपलब्ध कराएगी। शिविर में रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए समाजसेवी पंकज एवं निलेश वागरेचा ने शिविर में अत्यधिक ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ्य लाभ लेने का निवेदन किया है। स्नेह स्वास्थ्य शिविर में तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ समाजसेवी श्री शांतिलाल जी लोढा समाजसेवी श्री अजीत संघवी रामायण मंडल के वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सोनी समाजसेवी प्रकाश भंडारी उपस्थित होकर शुभारंभ करेंगे।
Post a Comment