Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला। रोटरी क्लब संजीवनी थांदला के तत्वावधान में गुजरात के एसएच साजी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल द्वारा वृहद रूप से फ्री मेडिकल चैकप का आयोजन 12 दिसम्बर, रविवार को थांदला के होटल महाराजा में किया जा रहा है। जिसमें रीढ़ की हड्डी का टेड़ा होना, कमर व गर्दन, शोल्डर व घुटने आदि जोड़ो के दर्द, टूटी हड्डियों का इलाज, घुटना / कूल्हा / कंधा प्रत्यारोपण, दूरबीन के माध्यम से जोड़ों की जाँच, फ्रैक्चर , ऑस्टियोपोरोसिस, खेल से हुई चोट आदि अनेक प्रकार की हड्डी एवम स्पाईन रोग की निःशुल्क चिकित्सा कर दवाई दी जाएगी। उक्त शिविर में गुजरात के मशहूर हड्डी एवं स्पाईन रोग विशेषज्ञ डॉ . महंमद अकरम ए. साजी M.B.B.S. (M.S. Ortho) अपनी सेवाएं देंगे। शिविर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा इसलिए सभी जरुरतमन्द दर्दी नियत समय पर शिविर स्थल होटल महाराजा पर आकर लाभ ले सकते है अथवा शिविर के पूर्व अपना निःशुल्क पंजीयन रो. नीरज सोलंकी 9425486197, रो . विश्वाश सोनी 9425101278, रो. कमलेश दायजी 8319001941, रो. श्रेणिक जी गादिया 9425413241, रो. उमेश बृजवासी 9977907143, रो. पवन नाहर 9424567444, रो. हुसैनी नाकेदार 7869996650, रो. पंकज जी चोरड़िया 9406872857 अथवा अन्य रोटेरियन साथियों के पास दर्ज करवा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post