अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । स्थानीय विधायक कार्यालय पर कांग्रेस जनों द्वारा आज स्वाधीनता के लिए जनजाति संघर्ष के महानायक बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा कि शहीद बिरसा मुंडा ने अपने जीवन काल में ब्रिटिश काल शासन का पुरजोर विरोध कर संघर्ष किया स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किए गए उनके प्रयास हम सभी को सदैव प्रेरित करते हैं शहीद बिरसा मुंडा ने सुधारवादी आंदोलनों के लिए लोगों को हमेशा प्रेरित कर आदिवासी समाज में एक अलख जगाई जिसे आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है । आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक जेवियर मेडा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर युवा नेता आशीष भूरिया संभागीय प्रवक्ता साबिर फिट वेल जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अध्यक्ष विनय भाबर कांग्रेसी नेता गोपाल शर्मा जितेंद्र शाह पार्षद आयुषी भाभर सेवादल अध्यक्ष दिलीप भूरिया र क सिंह भाबोर किलु भूरिया वरदे सिंह खराड़ी खीमा सरपंच धन सिंह भंवर धन सिंह भाभर रेसिंग भूरिया अमरा डामोर कालू भूरिया आदि ने शहीद बिरसा मुंडा के कार्यक्रम में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Post a Comment