Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जाफर खान की रिपोर्ट

बाग । टांडा में आदिवासी समाज द्वारा बिरसा मुंडा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में 12 नवंबर 2021 कोग्राम जाली में धानी विधानसभा कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई थी जिसका इनाम 14 नवंबर साप्ताहिक कार्यक्रम टांडा डाक बंगले में रखा गया जिसमें प्रथम इनाम बडौदा कबड्डी टीम को मुकाम सिंह अलावा पिपरानी वाले के द्वारा 11,111 नगद पुरस्कार एवं भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया  एवं द्वितीय पुरस्कार 5555 एवं भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर देखकर अशोक जी चौहान ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी द्वारा सम्मानित किया गया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा गंधवानी करमसिंह मेहड़ा धयडी द्वारा ₹3333 नगद पुरस्कार एवं बिरसा मुंडा तस्वीर देकर सम्मानित किया गया चतुर्थी नाम दिलीप मेहड़ा कालीदेवी की ओर से 2222 का नगद पुरस्कार एवं बिरसा मुंडा तस्वीर देख कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मेंमनावर से एक कार्यकर्ता सुखदेव सोलंकी एवं गजेंद्र भवर एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे एवं सरदारपुर से अनिल जी नरवर एवं उनकी पूरी टीम टांडा बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित रहे बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में कृष्णा मेहता डीजे जाली रितेश पवार अनिल अलावा महेंद्र बघेल टूलसिंह सोलंकी टांडा से सुनील जी राठौड़ एवं उनकी पूरी टीम सम्मिलित रही बाग से जयेश झवर , राजू अनारे रहे l भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम का संचालन श्री मुकामसिंह जी अलावा पिपरानी वाले ने किया आभार अनिल अलावा ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post