अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम लुहार टोडी में शीश के दानी भगवान खाटू श्याम का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया खाटू वाले श्याम का अलोकिक श्रृंगार किया गया , बाबा के भजनों की स्थानीय भजन गायकों ने सुमधुर प्रस्तुती देकर पुरे वातावरण को श्याममय बना दिया , 'आस्था की डोर के सहारे लाखों श्याम दीवाने खाट्टी खींचे चले आते है', 'जहां बिराजे शीश का दानी वो है खाटू श्याम', 'मुझे अपने ही रंग में रंग ले दिलदार सामने है', 'श्याम तू है सहारा तू है प्यारा' व 'नी मैं नचना श्याम दे नाल आज मैंनू नच लेन दे' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। साथ ही बाबा के जन्मदिन को मनाने के लिए भक्तो द्वारा केक में भी खाटू धाम की तस्वीर नजर आई यह आयोजन करने वाला श्याम कराने वाला श्याम परिवार द्वारा आयोजित किया गया जिसमे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई और बड़े ही धूमधाम से खाटू श्याम जी का जन्मदिन मनाया गया।
Post a Comment