अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
नानापुर । प,कमलकिशोर जी नागर के सरक्षण में निर्मित गोपाल गोशाला नानपुर में प्रतिवर्ष होने वाली भागवत कथा का सुभारंभ लाभ पाचम के सुभ अवसर होने जा रहा है ज्ञात रहे की उक्त कथा पिछले 14 वर्षो से प्रतिवर्ष दीपावली के अवसर पर की जाती है । इस अवसर पर कथा का वाचन प ,श्री राजेंद्र जी दिवेदि ( भारतीय आश्रम बिटूर ,कानपुर , ऊ, प्र,) के मुखारबिंद से ज्ञान अमृत प्राप्त होगा । कथा 9 नवंबर मंगलवार 2021 से 15 नवंबर तक समय दोपहर 1 से 4 तक की जाएगी । साथ ही इस वर्ष की कथा के मुख्य यजमान विवेकानंद डा रामेश्वर गुप्ता नानपुर होंगे । भागवत कथा समिति गोपाल गोशाला नानपुर ने नगर के साथ आस पास के नगर की जनता से धर्मलाभ लेने की अपील की गई हैं ।
Post a Comment