Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट


मेघनगर । मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा वर्ष 21/22 मैं लगातार  स्थाई प्रकल्प के रूप में एक से बढ़कर एक कार्य किया जा रहा है।स्थाई प्रकल्प में प्रतिज्ञा रक्तदान महोत्सव हो या 1111 पौधरोपण या फिर पक्षी घरौंदा निर्माण जिसके बाद अब जल ही जीवन की जरूरी सेवा को देखते हुए विधायक वीर सिंह भूरिया ने विधायक निधि से रोटरी क्लब अपना मेघनगर को पानी स्टोरेज का एक टैंकर रविवार को वितरण किया। टैंकर शुभारंभ के सादे आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक वीर सिंह भूरिया के साथ नगर के कई समाजसेवी मीडिया बन्धु रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर पानी के टैंकर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। आयोजन में वरिष्ठ अभिभाषक सलीम उद्योगपति जयंत सिंघल समाजसेवी महेश प्रजापत समाजसेवी अनूप भंडारी एवं रोटरी क्लब के वरिष्ठ भरत मिस्त्री द्वारा मेघनगर में किए जा रहे हैं सेवा कार्य व जरूरतो पर अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हम जल ही जीवन सेवा के कार्य करते जा रहे हैं शहरी क्षेत्रों की जल ही जीवन जरूरतों को देखते हुए पूर्व में हमने एक टैंकर बडावली और एक टैंकर नगर परिषद को दिया है. रोटरी क्लब द्वारा पूर्व के दिनों में 5 किलोमीटर की दूरी में 1111 पौधे लगाए गए जिस को पानी देने के लिए टैंकर हमने वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ के तहत दिया है। आगामी दिनों में एक विशेष जरूरत को देखते हुए रोटरी क्लब अपना का संचालन में एक शव वाहन भी हम जल्द ही मेघनगर को देने जा रहे हैं और भी शहरी क्षेत्र में सेवाओं के द्वार खुले हैं जैसी जरूरत रहेगी हमारे क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा. रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया पानी का टैंकर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार,गमी के आयोजन या मांगलिक उत्सव व आने वाले  गर्मी के दिनों में पानी जरूरत मन वार्ड में  पानी की व्यवस्था की जाएगी है।आयोजन के दौरान रोटरी क्लब द्वारा विधायक वीर सिंह भूरिया के हाथों से असहाय परिवारों को ठंड का मौसम देखते हुए निशुल्क कंबल भी वितरित किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post