मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । झाबुआ शहर में खेल प्रेमियों के लिये एक उत्सव जैसा माहौल आयोजकों बनाया है।जी हां कार्यक्रम स्थल को काफी दूर तक आयोजक संरक्षक बृजेन्द्र शर्मा (चुन्नू), संयोजक लाखन सिंह सोलंकी द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्वर्गीय राजेन्द्र सोलंकी एवम् स्वर्गीय धर्मेन्द्र धाभाई की स्मृति में दो दिवसीय आरडी मेमोरियल ओपन शूटिंग बॉल स्पर्धा का शुक्रवार देर शाम औपचारिक उद्घाटन हुआ। इसमें देश भर की राष्ट्रीय स्तर की 18 टीमें हिस्सा ले रही है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पद्म श्री महेश शर्मा थे। अध्यक्षता इतिहासविद डॉ के के त्रिवेदी ने की। इस दौरान सबसे पहले स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह सोलंकी और स्वर्गीय धर्मेन्द्र धाभाई को याद करते हुए अतिथियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात ट्रॉफियों का अनावरण किया गया। इस मौके पर आयोजन के संरक्षक बृजेन्द्र शर्मा (चुन्नू), संयोजक लाखन सिंह सोलंकी, उद्योगपति राजेंद्र सिंह नायक, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कांसवा, परामर्शदाता शैलेष दुबे, सुशील शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल नीमा ने किया। आभार अध्यक्ष राजेंद्र कांसवा ने किया। पूरा आयोजन सोलंकी कंस्ट्रक्शन के लाखन सिंह सोलंकी द्वारा करवाया जा रहा है। स्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार रुपए व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी तरह से तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 हजार रुपए व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बेस्ट शूटर, बेस्ट नेटर और बेस्ट डिफेंडर को 2100 – 2100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Post a Comment