अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा पर भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष में स्कूली छात्रों को दिलवाई गई शपथ। वही स्कूल में विशेष रुप से बीआरसी सियाराम रायपुरिया, बीएसी महेश जी, जन शिक्षक निलेश सामवेदी, जन शिक्षक पूनम चंद कोठारी, जन शिक्षक दिलीप सिंह सोलंकी, जन शिक्षक जुवान सिंह वसुनिया ने पहुंच कर स्कूली छात्रों की होमवर्क काफिया चेक की वह उनसे सवाल जवाब किए। इसके साथ ही सभी उपस्थित जनों ने स्कूल स्टाफ एवं बच्चों द्वारा लगाई गई मां की बगिया के साथ साथ स्कूल में करवाई जा रही एक्टिविटीज का जायजा लिया। बाद समस्त स्कूल के छात्रों को कतार बद्ध स्कूल प्रांगण में खड़ा करके बीआरसी सियाराम रायपुरिया ने स्कूली छात्रों को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत व में बताया इसके साथ ही बताया कि बाबा साहब सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास व धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा के धनी थे। और आज जो भी भारतीय संविधान हैं वह सभी डॉक्टर अंबेडकर साहब की देन है। इसके साथ ही बताया कि संविधान दिवस 26 नवंबर को इसलिए मनाया जाता है कि 26 नवंबर 1949 ई. इस दिन संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से संकुल प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया, शिक्षक हेमेंद्र जोशी,श्रीमती मोनू सोलंकी, शिवानी चौहान,दीपिका चौहान, श्रीमती कलावती मकवाना सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
Post a Comment