अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जिले के कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस महामंत्री अल्पसंख्यक नेता एवं अलफला फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हाजी सैयद अलीमुद्दीन का आज 25 नवंबर को सायंकाल 5 बजे अकस्मात निधन हो गया । रात्रि में ही उनको मुस्लिम सुन्नी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा । उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया विधायक गण वीर सिंह भूरिया बाल सिंह मीणा जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता शांतिलाल पडियार रमेश डोशी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल प्रकाश राका यामीन शेख मनोहर भंडारी बंटू अग्निहोत्री प्रकाश जैन आशीष भूरिया नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र रशीद कुरेशी विजय भाब र विनय भाबर आदि समस्त कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्टी को एक क्षति बताया ।
Post a Comment