अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत नगर के विभिन्न वार्डो में 1 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होना है जिसमे आर.सी.सी सड़क, आर.सी.सी नाली एवं आर.सी.सी नाला निर्माण कार्य शामिल है । इस योजना से ऐसे समस्त वार्डो में निर्माण कार्य होंगे जहा कई वर्षों से सड़क एवं नाली निर्माण हेतु मांग की जा रही थी जिसे नगर के युवा जोश , प्रथम नागरिक बंटी डामोर ने अपना लक्ष्य मान कर पूर्ण किया है । इस की शुरुवात करने जब बंटी डामोर बिना किसी को सूचना दिए अचानक वार्ड क्रमांक 09 के अयोध्या बस्ती की ओर पहुचे तो सभी मे खुशी की लहर सी दौड़ गई जिसके उपरांत सम्पूर्ण विधि विधान के साथ मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद समर्थ उपाध्याय, दिनेश कटारा, खेमचंद कटारा, देवा निनामा , दशरत गुंडिया, पुरुषोत्तम भगोरा, धर्मेंद्र कटारा, निकाय उपयंत्री पप्पू बारिया, यशदीप अरोरा, एवं समस्त वार्डवासियों के साथ मिलकर पंडित धार्मिक आचार्य के द्वारा कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न करवाया गया ।
Post a Comment