Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652


झाबुआ । रविवार को जिला प्रशासन एवं सामूहिक जनसहयोग से शहर के बहादुर सागर तालाब का सफाई कार्य किया गया। जिसमें जिला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पार्षद, जन अभियान परिषद्, नेहरू युवा केंद्र और एनसीसी की टीम ने मिलकर तालाब से जलकुंभियां को निकालने के लिए 2 घंटे सतत श्रमदान किया। शहर का गौरव माने जाने वाले बहादुर सागर तालाब को अपने वास्तवीक रूप में लाने के लिए जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा जो युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस सफाई अभियान हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित जिला स्तर के अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। रविवार को सुबह शासकीय अवकाश के दिन जिला प्रशासन द्वारा यहां जन सहयोग अभियान चलाकर सफाई कार्य किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी शहरवासियों से अपील कि है की शहर के बहादुर सागर तालाब में जमा जलकुंभिया और अन्य कचरे की सफाई के लिए आगे आकर श्रमदान करें। साथ ही कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से तालाब में जमा जलकुंभियां बाहर निकल सकेगी। एक से डेढ़ माह के भीतर तालाब पूर्णतः साफ होने के बाद यहां सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन. गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस. ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, नायब तहसीलदार झाबुआ श्री सोलंकी, सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, नपा. सीएमओ श्री एलएस डोडिया, अशासकीय शैक्षणिक संघ के जिला अध्यक्ष श्री ओमजी शर्मा, होमगार्ड विभाग के कमांडेट श्री गुलाबसिंह, जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित, नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी सुश्री प्रिति पंघाल, नायब तहसीलदार रामा सुश्री बबली बरड़े, राजस्व विभाग से एलएसआर सुश्री सोलंकी, पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ. श्री गोपाल भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री एवं युवा पार्षद पपीश पानेरी, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एनएस रेंकवार एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीरसिंह कुशवाह, नपा के स्वास्थ्य अधिकारी युनूसउद्दीन कुरैशी, स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेश जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया, एवं प्रिन्ट एवं इलेट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post