Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

झाबुआ । परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन ,कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में RTO कृतिका मोहटा ने की 02 बस संचालकों पर कार्यवाही झाबुआ जिले में  देर रात आर०टी०ओ० कृतिका मोहटा  और उनकी टीम के द्वारा थाना राणापुर अंतर्गत बसो की चेकिंग की गई जिससे बस चालकों में हड़कम्प मच गया, इस दौरान बिना वैध दस्तावेजों के चल रही 02 बसो को जब्त कर थाना राणापुर में खड़ी कराकर उन पर वैधानिक कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही में बाबू जसवंत दोहरे एवं होम गार्ड के जवानो की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यवाही की जानकारी देते हुए श्रीमति मोहटा ने कहा कि ओवरलोड बिना परमिट चल रहे यात्री वाहनों पर ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।ग़ौरतलब है कि नवीन RTO द्वारा जब से ज़िले के परिवहन विभाग की कमान सम्भाली गयी है तब से लेकर नियमित तौर पर यात्री वाहनो की चेकिंग कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post