अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । गत दिवस जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा से जोबट को गौरवान्वित कर दिया । हो व 200 मीटर दौड़ ; लंबी कूद में अर्जुन ज्ञान सिंह कक्षा ग्यारहवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 800 मीटर दौड़ में राहुल करण सिंह कक्षा ग्यारहवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ व भाला फेंक में करण भुला कक्षा बारहवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर मैराथन दौड़ में गोविंद पीरू कक्षा 11वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कु. करुणा डाबर 12वी चक्का फेंक में दूसरे स्थान पर व गोला फैंक मे तीसरे स्थान पर रही । जूनियर वर्ग में विजय मगन 10 वी 800 मीटर दौड द्वित्तीय; संजय पुनमसिंह 10 वीं 1500 मी.दौड मे द्वितीय रहे तथा कु. कुमारी मीना केरमसिंह 9 वीं 200 मीटर दौड़ में प्रथम रही । छात्रों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अलीराजपुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभावान छात्रों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की । इन प्रतिभाओं को तराशने में विद्यालय के खेल अनुदेशक ओ एस डावर का सराहनीय योगदान रहा । उत्कृषट विद्यालय के छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी जोबट; विद्यालय के प्र. प्राचार्य ए.के.बघेल व समस्त स्टाफ सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित करने पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की ।
Post a Comment