मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
इंदौर । सप्ताहिक समाचार पत्र तिमिर किरण का विमोचन जे एस मैरिज गार्डन में समाचार पत्र के संपादक लोकेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संजय माहेश्वरी, दैनिक अग्रि भारत समाचार के सम्पादक मोहम्मद अमीन, सह़ सम्पादक दीपक दुबे,बी जे पी नेता मनोहर सिंह मेहता, पत्रकार हसन अली सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम को संगीतमय बनाने के लिए विनायक गीतांजलि धड़कन ग्रुप द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।
Post a Comment