अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । झकनावदा क्षेत्र के युवा समाज सेवी ठाकुर जगपाल सिंह राठौर को पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया व प्रदेश के युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया की अनुशंसा पर पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा के द्वारा जगपाल सिंह राठौर को नियुक्ति पत्र प्रदान कर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण विश्वास जताया की राठौर कांग्रेस पार्टी के समस्त संगठनों को एवं बूथ प्रभारियों व सदस्यों के सहयोग से कांग्रेस पार्टी की रीति नीति व कार्यक्रमों को जन जागरण अभियान के रूप में जन-जन तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। राठौर की इस नियुक्ति पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर झकनावदा क्षेत्र के आईदान पटेल को विधायक प्रतिनिधि झकनावदा पेटलावद के पद पर मनोनीत किया गया। राजू भाई राठौड़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष झकनावदा, कार्यवाहक अध्यक्ष जुवानसिंह डामोर, राधेलाल सरपंच भैरुपाड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष, प्रदीप पाटीदार बोलासा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, झकनावदा हरीश लछेटा को किसान कांग्रेस महामंत्री पद पर मनोनीत किया ।
Post a Comment