Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652












मेघनगर ‌। नगर में बस स्टैंड पर पत्रकार संघ भारतीय पत्रकार संघ रोटरी क्लब अपना के तत्वावधान में जैन रत्न समाजसेवी पूरण मल जैन की स्मृति में यादै कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें देर रात तक हास्य व्यंग ठहाके गीत ग़ज़ल जुगलबंदी  ओज देशभक्ति व आध्यात्मिक कविता से हजारों काव्य रसिक रसासवादित हुए। कवि सम्मेलन की शुरुआत मेरठ की कवियित्री शुभम् त्यागी की शारदे की वंदना से हुई शुभम् त्यागी ने सरस्वती वंदना सहित श्रृंगार के गीत ग़ज़ल से युवाओं से बहुत दाद बटोरी आपने जब कहा मुहब्बत की जंग हैं जो होगा देखा जाएगा पर बहुत तालियां पाईं। मुजावर मालेगावी ने तु हैं रूप की हूर मैं जंगली बबूल। हास्य गीत से श्रोताओं को रिझाने का प्रयास किया ऋ।कोटा की मीनू शर्मा ने मुक्तक गीतों से बहुत तालियां बटोरी। मीनू ने पहला पहला प्यार हुआ। सोलह साल का श्रंगार हुआ।गीत की पंक्तियों परखूब दाद मिलीं।कवि सम्मेलन के सूत्रधार नगर ही नहीं प्रदेश की शान निसार पठान रंभापूरी ने हास परिहास व श्रृंगार से शुर आत करते हुए चिंतन की कविता पिता तो बागवान है व राम तों अनुशासन हैं पर सर्वाधिक दाद बटोरी। निसार पठान  जानीं बैरागी कवियित्री शुभम् त्यागी व संचालक अशोक सुंदरानी मुंबई व राम कविता के प्रतिनिधि कवि कमलेश शर्मा को उपस्थित जनों ने सर्वाधिक सम्मान गुलदसते मालाओं से लाद दिया। कमलेश शर्मा की पंक्तियां वर्जित हो जो पंथ कभी अनुगमय नहीं होता।जग में अत्याचारी कभी प्रणम्य नहीं होता। चाहें हों कितनी दे सफाई देशद्रोह क्षम्य नहीं होता। संचालन अशोक सुंदरानी ने जूता पुराण कविता से अमिट छाप छोड़ी अआपने कहा जुते ने कहा हमने सर्दी की चुभन ओर गर्मी की तपन दोनों को बराबर सहकर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया। अयोध्या का शासन राम के बिन हमी ने तों चलाया। सुंदरानी की लाफ्टर हास्य चुटकियों का भरपूर सुधी जनों ने आनंद लिया ‌राजोद के जानीं बैरागी ने मंच संभालते ही अपनी अद्भुत हास्य शैली से खूब गुदगुदाया तो चिंतन की कविता पिता भी पढ़ी। ये रहै बतौर अतिथि आयोजन में मुख्य अतिथियों में विधायक वीर सिंह भूरिया भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेष दुबे रोटरी डी जी ई जिनेन्द्र जैन ,रोटरी के वरिष्ठबहादुर सिंह चौहान रोटरी क्लब के चेयरमेन इंदौर से पधारे अक्षत गुप्ता युवा इकाई भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संदीप जैन राज रतन। समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरण णल जैन पप्पु भैया। राजेश जैन रिंकू भैया। युवा समाजसेवी जैकी जैन समाजसेवी श्रीमतीसीमा सुरेश चंद्र जैन  युवा राष्ट्रवादी चिंतक बलवंत हाडा उद्योग पति विनोद बाफना समाजसेवी विश्वास सोनी भाजपा नेता मुकेश मेहता  उद्योग पति अजयवीर सिंह रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर संजय काठी पूर्व ऐ जी अजय रामावत आदि उपस्थित रहें। 


मंच संचालन शुरूआत में एडवोकेट पत्रकार सलीम शैरानी   मनीष गिरधाणी व रोटरी क्लब अध्यक्ष निलेश भानपुरिया  ने आयोजन के उद्देश्य साहित्य का संचार व पिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष दसरथ सिह कट्ठा रोटरी क्लब की ओर से सरक्षक भरत मिस्त्री सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी टीम ने प्रतीक चिन्ह वितरण किए बी एमो डाक्टर सेलक्षी वर्मा ने भावभीना गीत पिता की स्मृतियों से जुड़ा पर सबकी आंखें नम कर दी। आयोजन में कवियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह शाल कलम व पुरूषोत्तम प्रजापति वरिष्ठ पत्रकार की स्मृति में उनकेे बेटे मोहन व प्रकाश प्रजापति द्वारा दिए गए गीता सदैश संग्रह भेट रोटरी क्लब अपना व भारतीय पत्रकार संघ के सदस्यों ने भेट किया। उक्त कवि सम्मेलन में ज़िले के झाबुआ थांदला रानापुर पारा रमभापुर पेटलावद के अलावा गुजरात के दाहोद राजस्थान के कुशलगढ़ डूगरा सज्जन गढ़ से भीज्ञकावय रसिक उपस्थित रहे । कवि सम्मेलन का संचालन मुंबई के लाफ्टर चैंपियन रहे अशोक सुंदरानी ने व आभार अनूप भंडारी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post