अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । दिनांक २७/११/ २०२१ शनिवार को हिज होलीनेस डॉ. सैयेदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के जन्म दिन के उपलक्ष्य में प्रातः ९ बजे बोहरा समाज झाबुआ द्वारा एक चल समारोह निकला गया जो की दिलीप क्लब ग्राउंड से शुरू हो कर बस स्टैंड, थांदला गेट, चन्द्र शेखर आजाद मार्ग, लक्ष्मी बाई मार्ग, राजवाडा चौक, नेहरु मार्ग, सुभाष मार्ग, सरदार भगतसिंह मार्ग होते हुए बोहरा मस्जिद पर पोहचा । चल समारोह में इज्ज़ी स्काउट ग्रुप झाबुआ के बैंड ने अपना प्रदर्शन दिया. इसके साथ चल समारोह में एक एस्कॉर्ट पायलट, ४ घुड सवार, मदरसा हतिमिया के बच्चे, जनाब आमिल साहब मुल्ला शब्बीर भाई दीवान, वाली मुल्ला शैख़ नुरुद्दीन भाई पिटोलवाला, शैख़ कुतबुद्दीन भाई पिटोलवाला, शैख़ शब्बीर भाई बोहरा, मुल्ला मुर्तजा पिटोलवाला, मुल्ला अली असगर बोहरा, मुल्ला अली अकबर बोहरा, अब्बास झाबुआवाला, ताहेरी बोहरा, आदि सभी समाज जन शामिल थे । चल समारोह का जगह जगह स्वागत किया गया एवं चल समारोह में चल रहे बच्चो को चॉकलेट बाटी गई. पेंशनर क्लब द्वारा भी स्वागत किया गया. सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय कांठी, सचिव हिमांशु त्रिवेदी एवम उनके साथ पंकज मोगरा, नीरज सिंह राठौर, संजय जैन, कमलेश पटेल, अजय रामवत, मनोज बाबेल, हार्दिक अरोरा, विकास शाह, हरीश शाह, आदि राजवाडा चौक में स्वागत में उपस्थित थे । चल समारोह मस्जिद पर आकर ख़त्म हुआ और इसके बाद ख़ुशी की मजलिस का आयोजन किया गया जिसमे सैयेदना साहब की लम्बी उम्र की दुआ मांगी गई और उनके बताये सन्देश को आमिल साहब द्वारा सभी को बयां किया गया. आज दोपहर सभी के घर में जन्म दिन की ख़ुशी में मस्जिद से खाना बना कर थाली के ज़रिये पहुचाया गया ।
Post a Comment