अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास। बालगढ़ क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ उसके परिवार के देवर जेठ ने कुत्ता बोलने की बात पर मारपीट कर दी और पत्थर मार दिया। जिससे महिला के सिर में चोंट आई है। इस मामले में फरियादी दिनेश टेलर ने औद्योगिक थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। औद्योगिक थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर की सुबह अरविंद टेलर, सुभाष टेलर एवं सुभाष टेलर के पुत्र ऋषि टेलर, हर्षित टेलर ने ईंट व पत्थर से सरिता ट्रेलर व पुत्र मोहित टेलर पर हमला कर मारपीट की। जिससे दोनों को सिर में चोंट लगी है। बीच-बचाव में दिनेश टेलर आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।जिससे उनके पैर में भी चोट लगी हैं। जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र थाने में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Post a Comment