संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इन्दौर । दिनांक 01 नवंबर 2021 - पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कयूरिया द्वारा शहर में राहगीरो से चेन स्नेचिंग ( लूट ) की वारदातों पर अंकुश लगानें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल एवं उनकी टीम को अपने थाना क्षेत्र मे लूट करने एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करनें हेतु निर्देशित किया था। उक्त कडी में थाना हीरानगर इंदौर द्वारा शहर में चैन स्नेचिंग करनें वाले 05 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस थाना हीरानगर टीम द्वारा चेन स्नेचरों गिरोह को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है, जो अपने नशे की लत को पूरा करने एवं सोशल मिडिया की दुनिया को रंगीन करने के शौक को पूरा करने के लिये सूनसान रास्तों पर अकेले जाने वालीे महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी सोने की चेन चोरी या छीन लेते थे। एवं उनको बेचकर मिले रूपयों से अपने नशे की लत, महंगे कपड़े, शरीर पर टैटू बनवाना, जूते, बड़िया गाड़िया एवं सोशल मीडिया की दुनिया की चकाचौंध को पूरा करते थे। आरोपियों द्वारा पल्सर वाहन की नंबर प्लेट पर काली टेप लगाकर चेन स्नेचिंग ( लूट ) की वारदातों को अंजाम दिया जाता था ।
इसी कड़ी मे कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 01.11.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की दो व्यक्ति हाल ही में थाना हीरानगर व आस-पास के थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वालों से मिलते हुलिये के संदिग्ध थाना हीरानगर क्षेत्र के एक स्थान पर पुनः लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पल्सर मोटर सायकल को लेकर चेन स्नेचिंग की फिराक में खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर संदेहियो की घेराबंदी कर पल्सर मोटरसायकल सहित पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करने पर अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर थाना हीरानगर, विजयनगर, बाणगंगा, लसुड़िया, एम.जी. रोड़, एम.आई.जी, राऊ व शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। एवं लूटी हुई चेनो से अपने महंगे शौक, नशे की लत को पुरा करनें एवं अपनी सोशल मीड़िया की दुनिया को रंगीन करने हेतु बताया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के अन्य तीनों साथियों को भी पकडा जाकर कुल 16 सोने की चेन कीमती लगभग 15,00,000 /- (पंद्रह लाख) बरामद की गई। आरोपियों से उक्त घटनाओं के अतिरिक्त अन्य घटनाओं के संबंध में भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियो का विवरण -
1. अभिषेक पिता कैलाश मेहरा उम्र 20 वर्ष नि, हनुमान मंदिर के पास शिवकण्ठ नगर थाना बाणगंगा जिला इंदौर ।
2. गौरव पिता मागीलाल राठौर उम्र 21 साल नि . शिवकण्ठ नगर लवकुश चौराहा थाना बाणगंगा जिला इंदौर ।
3. कृष्णा पिता विजय परमार उम्र 26 वर्ष नि . 05 जय भवानी नगर थाना एरोड्रम जिला इंदौर ।
4. सिन्टु उर्फ बंगाली पिता विद्युत सामंता उम्र 20 वर्ष नि पल्हर नगर थाना एरोड्रम जिला इंदौर
5. योगेश पिता चेन सिंह टेकाम उम्र 21 वर्ष नि . फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास कांकड़ दीपमाला चौराहे के पास थाना बाणगंगा जिला इंदौर । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल, उप निरीक्षक कमल किशोर, उप निरीक्षक संजय धुर्व प्रआर विनोद पटेल, प्रआर महेन्द्र राठौड़, आर जितेन्द्र गोयल, आर मुकेश जादौन, आर विशाल जादौन, आर इमरत यादव, आर विकाश बछानिया, आर विजय सिंह गौर, आर अनिल परमार की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment