Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

झकनावदा । शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा में 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म उत्सव के उपलक्ष में 14 नवंबर को रविवार होने से 13 नवंबर को स्कूल प्रांगण में कई आयोजन आयोजित किए गए। जिसमें नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन के पूर्व बनारस में प्रधानाचार्य के पद पर आसीन सुनील मिस्त्री, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, ठाकुर मनोहर सिंह सेमलिया, पत्रकार मनीष कुमट, फकीर चंद माली, बबलू मांडोत, राजेंद्र मिस्त्री, पोस्टमैन सुनील शिंदे अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन के पूर्व समस्त अतिथियों द्वारा मां शारदा की तस्वीर पर पुष्प माला दुख भरी प्रज्वलित कर आयोजन का श्रीगणेश किया गया। बाद प्रिंसिपल सुनील मिस्त्री का उपस्थित अतिथियों द्वारा साफा बांधकर सम्मान किया गया। वही शिक्षक हेमेंद्र जोशी द्वारा बताया गया कि आज जो मंच पर अतिथि विराजमान हैं वह सभी इसी शासकीय स्कूल से पढ़कर निकले हैं वह सभी किसी न किसी पद पर समाज व देश सेवा कर रहे हैं।

बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन में कई एकल युगल नृत्य की देशभक्ति पर प्रस्तुतियां दी गई तो वही कोई बच्चे फैंसी ड्रेस में कान्हा के रूप में नजर आए। सुनील मिस्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी इसी शासकीय स्कूल से पढ़कर आगे निकला हूं। आज की जनरेशन शासकीय स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करवाने में घबराते एवं शर्माते हैं। लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि जो बच्चे शासकीय स्कूल में पढ़ते हैं वह आगे चलकर अपने परिवार व अपने माता पिता के साथ साथ शिक्षकों का नाम भी रोशन करते हैं वही बताया कि आज मैं भी इसी स्कूल से पढ़कर अन्य राज्य बनारस में एक प्रिंसिपल के रूप में सेवा प्रदान कर रहा हूं तो वहीं सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा आज जनसेवा इसी स्कूल में पढ़ कर कर रहे हैं। इसके साथ ही मिस्त्री ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा कि आप अपने जीवन में एक ऐसा लक्ष्य बनाएं कि बड़े होकर उस लक्ष्य को पा सके। और प्रतिदिन स्कूल आने के बाद अपने शिक्षक या शिक्षिका से अपने मन में जो भी सवाल हो उसको निसंकोच करें जिससे आपका डर तो खुलेगा ही और आप को शिक्षक एक नई दिशा प्रदान करेंगे। पूरे आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक हेमेंद्र जोशी, श्रीमती मोनू सोलंकी, सुश्री शिवानी चौहान,दीपिका चौहान,रितिका चौहान, कलावती मकवाना, ॐकार लाल चोयल, कैलाश कटारा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post