Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652


झाबुआ । कलेक्टर  सोमेश मिश्रा के द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। कोचिंग हेतु स्थल चयन के लिए श्री मिश्रा के द्वारा आज शासकीय महाविद्यालय झाबुआ एवं मॉडल कॉलेज झाबुआ, जनजातीय कार्यविभाग द्वारा निर्मित सामूदायिक भवन उत्कृष्ट खेल मैदान के समीप स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ एवं प्राचार्य मॉडल कॉलेज झाबुआ एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग को दिए। प्रशासन की मंशा है कि जिले के छात्रों को उच्च स्तर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे यहां के विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर पाएगें। श्री मिश्रा ने मॉडल कॉलेज में उपस्थित प्राचार्य एवं प्रोफेसर से रूबरू चर्चा की एवं उनसे परिचय प्राप्त किया एवं  आव्हान किया कि आप लोग कुछ समय देकर जो अपने विषय में एक्सपर्ट है उस विषय में बच्चों को अपना ज्ञान दें। जिससे वे प्रतियोगिता परीक्षा में अपना उत्कृष्ट दे पाए। इससे आपको भी गर्व होगा कि हमारे द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आज उच्च अधिकारी है। श्री मिश्रा ने मॉडल कॉलेज की लायब्रेरी का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्राचार्य शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य डॉ. श्री जे.सी. सिन्हा, प्राचार्य मॉडल कॉलेज झाबुआ डॉ. श्री सुनिल जैन, प्रो. डॉ. श्री रविन्द्रसिंह एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या एवं प्रोफेसर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post