Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । पत्रकार संघ भारतीय पत्रकार संघ व रोटरी क्लब अपना के तत्वावधान में जैन रत्न  पूरण मल जी जैन समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार संपादक की पुण्य स्मृति में आयोजित यादें। कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शनिवार 27 नवम्बर को बस स्टैंड मेघनगर पर आयोजित किया जायेगा।

आयोजन में  वरिष्ठ कवि चर्चित ओजस्वी गीतकार राम कविता से लालकिले तक व प्रधानमंत्री से सम्मानित होने वाले इटावा उत्तर प्रदेश के ओजस्वी कवि कमलेश शर्मा, हास्य किंग व मालवा की शान जानीं बैरागी राजौंद। देश ही नहीं विदेशों में भी हिन्दी गीत गजलो से नाम करने वाली प्रोफेसर श्रीमति शुभम् त्यागी मेरठ मुख्य आकर्षण व श्रोताओं की पसंद  हैं तों सहयोगी कवि में मीनू शर्मा कोटा राजस्थान युवा    कवियित्री गीत मुक्तक व श्रृंगार रस से युवा दिलों पर अमीट छाप छोड़ने वालीं व हास्य शायर वाहवाह क्या बात हैं फेम मुजावर मालेगांवी मुंबई को आमंत्रित किया है। संचालन करेंगे लाफ्टर चेपियन  हास्य व्यंग के विश्व स्तरीय कवि अशोक सुंदरानी मुंबई।कवि सम्मेलन टीम संचयन व सूत्रधार निसार पठान रंभापूरी ओजस्वी व सबरस कवि जिले व प्रदेश की पहचान  मेघनगर से काव्य पाठ करेंगे।

उक्त कवि सम्मेलन में हजारों काव्य सुधीजन के मध्य बतौर मुख्य अतिथि रतलाम झाबुआ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर। विधायक थांदला श्री वीरसिह भुरिया कलेक्टर श्री सौमेश मिश्रा  एसपी श्री आषुतोष गुप्ता अजजा मोर्चा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीकलसिंह भाबर प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमति संगीता सोनी  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री  लक्ष्मण सिंह नायक राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ श्री विक्रम सेन  रोटरी डीजी श्री जिनेंद्र जैन ‌रोटरी गवर्नर अक्षत गुप्ता।आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरण मल जैन पप्पू भैया समाजसेवी श्री बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया समाजसेवी श्री शेलेष दुबे उद्योग पति विनोद बाफना समाजसेवी राजेंद्र सिंह नायक राजू भैया श्री बलवंत हाड़ा समाज सेवी राजेश जैन रिंकू भैया। उद्योग पति राजवीरसिंह। युवा समाज सेवी जैकी जैन। पूजा अर्चना वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतलाव में महंत मुकेश जी महाराज की उपस्थिति भगवान गजानंद गणेश को याद करते हुए हनुमान जी को पत्रिका अर्पित कर शाम को पत्रकारों समाजसेवयी व रोटरी क्लब सदस्यों के मध्य पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में रूपरेखा आयोजन की वृहद चर्चा आमंत्रित अतिथि  कवियों के बारे में बताया। सुझाव व विमर्श सहित बस स्टेंड पर लंबे समयांतराल बाद होने वाले आयोजन को सफल बनाने हेतु। उपस्थित सदस्यों को दायित्व भी दिए व विचार सुझाव रखे। नगर सहित आसपास के शहऱ कस्बों में व्यापक प्रचार प्रसार सहित पेटलावद थांदला झाबुआ मदरानी कल्याणपुरा रंभापुर पारा रानापुर पिटोल कुंदनपुर बामनिया खवासा समीपस्त राज्य राजस्थान गुजरात के काव्य सुधीजन को आमंत्रित की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post