अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । थांदला विकासखंड की ग्राम पंचायत उदयपुरिया में ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया साहब ने अपनी विधायक निधि से नवीन डीपी लगाई एवं आज उद्घाटन किया गया इसमें उपस्थित क्षेत्र के विधायक श्री वीरसिंह भुरिया जी,थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर जी,उदयपुरिया के सरपंच रालू वसुनिया ,मियाती केसरपंच कालू भाबर जी, टीमरवानी के वरिष्ठ नेता कलसिंग भाई, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मेडा आईटी, सेल जिला सचिव मसूल भूरिया, मियाती के युवा नेता मुकेश भाबर , कानु वसुनिया ,राजेश वसुनिया एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Post a Comment