अग्रि भारत समाचार से सरदारसिंह देसाई की रिपोर्ट
धार । कुक्षी तहसील थाना बाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेहरी मे वर्षो की रखी सेलुन की दुकान की घुमटी हटाने गये अनुभाग अमला व पुलिस प्रशासन को घुमटी संचालक के परिजनो के आक्रोष का सामना करना पड़ा जिसको लेकर बहुत देर तक घुमटी संचालक व प्रशासन के बीच बहसबाजी चलती रही । उसी बीच दुकान संचालक के भाई गोरव सेन ने अपनी दुकान हटते देख आक्रोश मे आकर अपना हाथ काटलीया इस मंजर को देख प्रशासन भी बेबस हो गया ओर अपना पुरा अमला व हटाने की सामग्री लेकर खाली हाथ लोट गये । डेहरी बस स्टेण्ड पर स्तिथ रमेश पिता नाथू लाल सेन की सेलुन की दुकान हे जो वहा वर्षो से हे संचालित हो रही हे उसी के ईर्द गिर्द भी कही दुकाने वर्षो से वहा लगती आ रही हे उसी मे लोग अपना रोजगार चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हे । वही सचिन पिता मधुकर नामदेव द्वारा दुकानो के जस्ट पिछे मकान का निर्माण कीया गया जिसके द्वारा शिकायत की गई की मेरे घर के सामने अवेध दुकान हे जो मुझे अड़चन दे रही हे ओर मेरे घर का रास्ता भी नही हे इसी को लेकर प्रशासन अमला बुधवार को सेन की दुकान हटाने पहुचा था जिसमे प्रशासन को दुकान संचालक व परिजनो के आक्रोष का सामना करना पड़ा इसी के चलते सेलून दुकान संचालक के भाई ने अपना हाथ काट लिया यह मंजर देख प्रशासन अमला बीना दुकान हटाये लोट गया वही सेलुन दुकान संचालक व मकान मालीक के बीच भी विवाद हो गया । ओर दोनो पक्ष थाने पहुचे ।
यह प्रकरण एसडीएम मे चल रहा था जिसे लेकर दुकान पक्ष वाले कोर्ट मे लेकर गये थे जिस पर कोर्ट ने यह आदेश किये थे की यह भुमी पंचायत की आबादी भुमी मे आती हे पंचायत चाहे तो इसे हटा सकती हे साथ ही हम हटाने गये तो अधिकतर महिलाये वहा पर आ गई मगर हमारे द्वारा तीन दिन का समय दुकान हटाने का दिया गया हे । इस सबंध मे पंचायत से चर्चा करनी चाही तो पंचायत की ओर से कोई जिम्मेदार इस पर कोई चर्चा करने को तय्यार नही था । मकान मालीक सचिन मधुकर नामदेव ने बताया की कोई किसी के घर के सामने कोई चिज केसे लगाने देगा मेरा रास्ता भी नही हे कहा से निकलु इसीलीये मे इसे यहा से हटाना चाहता हु इसी की शिकायत मेरे द्वारा की गई थी । दुकान संचालक सेन ने बताया बस स्टेण्ड पर हमारी दुकान वर्षो से संचालित हो रही भे इसने हाल ही मे जमीन खरीदी हे ओर हमे हटा रहा हे इस जमीन का हम पंचायत मे टेक्स भी दे रहे हे ओर पंचायत ने भी लीखकर दे दिया की इस दुकान से कोई परेशानी नही हे इसे नही हटाया जाये हम लोगो को ही हटाया जा रहा हे ओर भी दुकाने हे इस स्टेशन पर उन्हे क्यो प्रशासन नही हटाता साथ ही पिडित परिवार के एक सदस्य ने सुसाईट नोट भी लीखकर रखा हे । अगर मेरी दुकान हटी तो मे कुछ भी कर सकता हु इसका जिम्मेदार प्रशासन आमला रहेगा।
Post a Comment