अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । मंडी मे दीपावली पूर्व सोयाबीन की जोरदार आवक हो रही है मंडी प्रांगण मे प्रतिदिन 200 से 250 क्विंटल सोयाबीन की आवक हो रही है । सोमवार को मंडी खुलते ही सोयाबीन की जोरदार आवक रही सोयाबीन मे तेजी के चलते ऊँचे मे भाव 5551 बिका जिसे अरिहंत ट्रेडर्स द्वारा खरीदा गया और नीचे मे 5400 बिका व एमसीएच कपास भी मंडी मे आया जिसे यतिंद्र दायजी द्वारा 8300 रूपये क्विंटल खरीदा गया ।
Post a Comment