अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । एमजी रोड अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश प्रधान कार्यालय भारतीय गौरक्षा वाहनि जिला झाबुआ प्रधान कार्यालय पर संगठन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंघ के संस्थापक भाजपा के जनक वरिष्ठ नेता रामाजी धानक कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार प्रमुख मोहन यादव विशेष अतिथि थांदला सकल बलाई समाज के अध्यक्ष डाया भाई धानक प्रधानाध्यापक संयम शर्मा संस्था प्रदेश संचालक भारती गोस्वामी जिला अध्यक्ष राजू धानक समाज जनों युवा शक्ति ने आजाद भारत के देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष महान क्रांतिकारी अखंड भारत के जननायक जन नेता स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प माल्या दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजू धानक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला वर्तमान में डेंगू बिमारी से कैसे बचे उनके उपाय बताएं सभी अतिथियो मोहन यादव के साथ स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा हाथ से बनी हुई लाईट सीरीज वितरण कर यादव ने स्वदेशी चीजों को अपनाने की बात कही इस अवसर पर महेश राठौड़ राधेश्याम रावल कौशल बोहरा अर्जुन गुजराती मारकुश कामित्री मोहन कटारा दिनेश मसानिया कार्यक्रम का संचालन महेंद्र चावड़ा ने किया आभार राधेश्याम रावल ने माना ।
Post a Comment