Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । अलफलाह फाउंडेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर कौमी एकता का संदेश देते हुए  खिदमत सेवा कर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहूं अलैहि वसल्लम की आमद को सादगी पूर्वक मनाया गया

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय मदर टेरेसा हाउस वरदान अस्पताल पुलिस लाइन अस्पताल त्रिपुरा अस्पताल व अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को सामग्री पैकेट व मरीजों और निराश्रितो को फल एवं अन्य सामग्री के 600 पैकेट वितरण किए गए ।

तत्पश्चात अलफला ह फाउंडेशन पदाधिकारियों द्वारा अंजुमन कान्वेंट परिसर में कौमी एकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक चार पार्षद साबिर फिटवेल का कोरोना कॉल के समय सैकड़ों सर्वहारा वर्ग जरूरतमंदों को राशन की सुविधा व सामाजिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने पर सम्मान किया गया फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर अलफलाह फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट यूनुस लोधी ने कहां की आज हम इस अहम मौके पर जो पैगंबर की आमद का दिन है जिसे खिदमत के रूप में मनाना है भारत देश गुलदस्ते के समान है जीसमें तरह तरह के फूल हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध के रूप में खिले हुए हैं  उस गुलदस्ते को हमें यथावत रखते हुए सभी का सम्मान करना ही अपना कर्तव्य समझना है।उपाध्यक्ष हाजी अलीम उद्दीन सैयद ने कहा की इस अवसर पर कोरोना  गाइडलाइन के  अनुसार पैगंबर का जन्म सादगी पूर्वक भाईचारा कौमी एकता का संदेश व सर्वहारा वर्गों के हितार्थ कार्य कर हम पैगंबर के बताए हुए रास्ते चलकर मार्ग प्रशस्त करना ही अपना मकसद समझे । फाउंडेशन के पदाधिकारी सदस्यगणों यह आयोजन मोहब्बत भाईचारा खिदमत सेवा के उद्देश्य रूप प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया इस मौके पर शशांक संघवी महेश काठी जगदीश बृजवासी ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर अल फलाह फाउंडेशन  के सचिव हाजी इम्तियाज कुरैशी मोहम्मदी मस्जिद सदर हाजी हारून रशीद खलील शेख सद्दाम अनवर शाहिद शाह अली शेख मंसूरी रईस कुरैशी रहमान मंसूरी फारूक शेख शाहनवाज खान हाफिज इमरान सुफियान शेख सरफराज खान हाजी इशा शेख हनीफ लोधी मुकीम मुशरान आसिफ गोलू सोनू असलम सलमान शीशग रअनस जमील सुफियान शीश गर अनवर मंसूरी अशरफ मंसूरी इसाक मंसूरी इस्लामुद्दीन शकील शेख हाजी सलीम फिरोज अगवान आदि सैकड़ों फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post