अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । जिले के नानपुर में मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह करीब 9:00 से गांव में निकाला गया। मस्जिद में कारी हशमत रजा नुरी साहब के द्वारा देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ की गई। जिसके बाद तबर्रुक बाटी गई। मुस्लिम समुदाय के लोग आज ईद मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाते है। इस त्योहार को बारावफात भी कहा जाता है। ये त्यौहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को आता है। रबी अव्वल की 12 तारीख को ही हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.) साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।
हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) साहब के जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है। इसमें मोहम्मद साहब की शान में नज़्म पढ़े जाते हैं। इस दिन मस्जिद व घरों में कुरान को खास तौर पर पढ़ा जाता है और गरीबों में जरूरत की चीजें दान की जाती हैं। इस्लाम धर्म में मानवता यानि इंसानियत को सबसे ऊपर रखा गया है इसीलिए बारावफात के दिन गरीबों को नए कपड़े, राशन और दान देकर इस परंपरा को लोगों तक पहुंचाया जाता है। मुस्लिम समाज के सदर जनाब हाजी सिराजुद्दीन पठान ने पुलिस-प्रशासन ओर ग्रामीणों का इस आयोजन मे सकारात्मक सहयोग के लिये आभार ज्ञापित किया। उक्त जानकारी मुस्लिम समाज के जनसम्पर्क प्रभारी मुसाईद पठान ने हमारे संवाददाता को दी।
Post a Comment