अग्रि भारत समाचार से ग्रामीण संवाददाता कैलाश परमार की रिपोर्ट
काकनवानी । सोमवार के दिन रात्रि 8:00 बजे से पंचाल मोहल्ले में खाटू श्याम का भव्य महा कीर्तन का आयोजन किया गया l जिसमें मुखिया श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार ,छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, अखंड ज्योत, इत्र, आदि के साथ खाटू श्याम के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। खाटू श्याम के आयोजन में मुख्य गायक कलाकार राजगढ़ से दुर्गा गामड़, गुजरात लिमडी से बंटी पंचाल, काकनवानी से भजन गायक कलाकार राहुल पंचाल एवं श्याम प्रेमी मनोज सोनी के द्वारा श्री खाटू श्याम के भजन की प्रस्तुति दी गई। उक्त गायक कलाकारों द्वारा श्री खाटू श्याम के भजन कीर्तन किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से पधारे श्याम प्रेमियों द्वारा भजन कीर्तन का आनंद लिया गया और श्री खाटू श्याम जी के जय घोष नारे लगाए गए। श्याम प्रेमियों द्वारा खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय, लखदातार की जय, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, आदि जय घोष के साथ पूरा पंडाल खुशियों के साथ झूम उठा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य गायक कलाकारों का पुष्प हार से श्याम प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। सभी श्याम प्रेमियों द्वारा अखंड ज्योत एवं बाबा श्याम का दर्शन कर भजन कीर्तन का आनंद उठाते हुए हर्ष उल्लास के साथ एक शाम खाटू नरेश के नाम की गई। उक्त भजन कीर्तन का आयोजन श्याम प्रेमी दीपक कुमार बाबूलाल पंचाल काकनवानी के तत्वाधान में आयोजित किया गया ।
Post a Comment