अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास। इस्लाम के पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लाहो आल्यही वसल्लम के जन्मोत्सव का पर्व ईद मिलादुन्नबी शहर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह 9 बजे मोहम्मदी चौक पुराना बस स्टैंड से जुलूस प्रारंभ हुआ। जिसमें शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी ने सरपरस्ती की। बग्गी में बुरहानपुर से पीरे तरीकत बाकी बाबा अशरफी उपस्थित थे। साथ ही मेहमान कुमेल अशरफ अशरफी, काजी नोमान अहमद अशरफी, सीरत कमेटी अध्यक्ष मुस्तकीम पटेल भी जुलूस में साथ चल रहे थे। हजारों लोगों ने इस्लाम जिंदाबाद, नराए रिसालत के नारे लगाए। जगह-जगह जुलूस में चल रहे मेहमानों का स्वागत किया गया। मिठाई, आतिशबाजी भी हुए। इस अवसर पर शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने से हमारी सारी परेशानी दूर होती है। कामयाबी के रास्ते खुलते हैं और नबी का मकाम ऐसा बुलंद है कि जिससे हमारी जिंदगी संवरती है। जुलूस का समापन मोहम्मदी चौक में हुआ जहां परचम कुशाई हुई। फातेहा और स्लातो सलाम भी हुआ।
Post a Comment